Chirag Paswan: चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठक और मंथन का दौरा जारी है। इस बीच एलजेपी (आर) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कल पटना कार्यालय में एक इमरजेंसी मीटिंग बलाई है।
जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होनी है। बैठक में पार्टी के चुनाव सह प्रभारियों, सांसदों, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।
गौरतलब है कि इस समय एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। चिराग पासवान और जीतन राम मांझी अधिक से अधिक सीटें हासिल करने के प्रयास में लगे हुए हैं। खबर ये भी सामने आ रही है कि मनमाफिक सीट नहीं मिलने की वजह से चिराग पासवान एनडीए से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की कल पार्टी की बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होती है। चिराग इससे पहले भी कहते रहे हैं कि वह सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या चिराग पासवान कल कोई बड़ा ऐलान भी कर सकत हैं?
हालांकि आज खगड़िया में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, मैं एक बात स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि बातचीत अच्छी तरह से चल रही है और मैं मानता हूं कि सही समय पर सही फैसला ले लिया जाएगा, जैसे ही चर्चा पूरी हो जाएगी, वो आपके साथ साझा की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, लेकिन बार-बार यह आरोप लगाना कि चिराग नाराज हैं। चिराग पासवान सिर्फ एक मांग करता है, वो है बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की। चिराग की मांग ना किसी पद को लेकर है, ना किसी से नाराजगी को लेकर है और ना किसी की सीटों को लेकर है।
ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप के एक ट्विट पर सीजफायर कर दिया’, तेजस्वी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- हमें बहुत खुशी होती अगर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें