Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तीखे वार कर रहे हैं। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्ष, खासकर राजद (RJD) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

चिराग पासवान ने दावा किया है कि बख्तियारपुर विधानसभा सीट से एलजेपी (आर) के प्रत्याशी अरुण कुमार के काफिले पर हमला हुआ है। उनके अनुसार, असामाजिक तत्वों ने काफिले पर पथराव किया, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं है।

विपक्ष पर चिराग का तीखा हमला

घटना को लेकर चिराग पासवान ने कहा, विपक्षी दल, खासकर RJD और उनके नेता, चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सबका इस्तेमाल करते हैं। बख्तियारपुर में हमारे प्रत्याशी अरुण कुमार और उनके साथियों पर हमला इसी मानसिकता का परिणाम है। हम इस तरह की राजनीति के खिलाफ लड़ रहे हैं।

‘दलित-पिछड़ों को डराने की साजिश’

चिराग ने आरोप लगाया कि विपक्ष नहीं चाहता कि समाज के वंचित वर्ग के लोग सशक्त हों। उन्होंने कहा, “RJD की सोच यह है कि दलित और पिछड़े वर्ग के लोग सिर्फ वोट देने के लिए ही अच्छे हैं। जब ये वर्ग सशक्त होकर मुख्यधारा में आने लगता है, तो इन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है। अरुण कुमार के काफिले पर हमला इसी मानसिकता का उदाहरण है।”

‘बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, हम बिहार में कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे। NDA और LJP (रामविलास) ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएंगे।

‘RJD की सामाजिक न्याय की परिभाषा सीमित’

चिराग पासवान ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, इनके लिए सामाजिक न्याय की परिभाषा सिर्फ एक परिवार तक सीमित है। मुसलमानों को वर्षों तक वोटबैंक बनाकर रखा गया, लेकिन उनके हित में कोई ठोस काम नहीं किया गया। यहां तक कि सीट बंटवारे में भी मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या को सीमित किया गया।

उन्होंने आगे कहा, RJD अपने MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण को मेडल की तरह दिखाती है, जबकि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम करती है। मेरी पार्टी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के सिद्धांत पर चलती है।

ये भी पढ़ें- बाहुबली मुन्ना शुक्ला को बेउर जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा शिफ्ट करने पर भड़की शिवानी शुक्ला, कहा- अगर मेरे पिता को एक खरोंच भी आई, तो मैं….