Bihar Politics: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। जहां एनडीए (NDA) की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार को चेहरा घोषित किया गया है, वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव को CM कैंडिडेट के तौर पर पेश किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक अहम बयान दिया है।
‘मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई इच्छा नहीं’
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके मन में कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई “वैकेंसी” नहीं है और नीतीश कुमार ही बिहार को आगे ले जाने के सबसे अनुभवी नेता हैं। ऐसे में एनडीए में इस पद को लेकर कोई चर्चा होना ही नहीं चाहिए।
‘पार्टी का कोई कार्यकर्ता बने डिप्टी सीएम’
हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वे डिप्टी सीएम बनना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है, लेकिन यह जरूर चाहेंगे कि एलजेपी (रामविलास) का कोई जमीनी कार्यकर्ता, जो दिन-रात मेहनत कर रहा है, उपमुख्यमंत्री पद को संभाले।
चिराग की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान ने स्थिति साफ कर दी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट है कि चिराग पासवान खुद डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते, बल्कि एनडीए की मजबूती ही उनका मुख्य लक्ष्य है। मिश्रा ने यह भी कहा कि महागठबंधन के नेताओं की बेचैनी अब नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर भ्रम फैलाने तक जा पहुंची है।
गौरतलब है कि इस समय की मौजूदा सरकार में सीएम नीतीश के अलावा बीजेपी से दो नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम का पद संभाल रहे हैं। ऐसे में चिराग का डिप्टी सीएम पद मांगना बिहार एनडीए में बिखराव का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़ें- RJD में ‘बाप-बेटे’ की जोड़ी को पूरी कमान, तेजस्वी और लालू ही लेंगे पार्टी में सभी चुनावी फैसलें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें