Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तहत चिराग पासवान गुरुवार को समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। चिराग ने कुशेश्वर स्थान स्थित हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी (NDA candidate Shambhavi Chaudhary) को जिताने की अपील लोगों से की। इस दौरान चिराग ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर जमकर निशाना साधाष। चिराग ने इस दौरान बड़ी भविष्यवाणी भी की। उन्होंने कहा कि गलती से इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई तो सबसे पहले गरीबों को मिलने वाला पांच किलो अनाज और पांच लाख तक के मुफ्त इलाज को बंद कर दिया जाएगा।
चिराग पासवान ने कहा कि समस्तीपुर से मेरी छोटी बहन शांभवी चुनाव लड़ रही है। इन्हें भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजें ताकि आप से जुड़े मुद्दों को प्रधानमंत्री के सामने बैठकर उठाने और समस्तीपुर की समस्याओं को हल करने का काम करेगी।
भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगर गलती से इंडिया गठबंधन की सरकार बन गई तो आपकी संपत्ति और मां-बहनों के गहनों पर भी राष्ट्र विरोधी लोग 55 प्रतिशत टैक्स लगाने में कोई संकोच नहीं करेंगे। सबसे पहले गरीबों को मिलने वाला पांच किलो अनाज और पांच लाख तक के मुफ्त इलाज को बंद कर दिया जाएगा।
चिराग ने कहा कि विपक्ष के लोग लोकतंत्र बचाने और संविधान को खत्म कर देने का झूठा भ्रम फैला रहे हैं। चिराग पासवान आपको गारंटी देता है कि दुनिया की कोई ताकत संविधान को बदल नहीं सकती। ना ही आरक्षण को कभी खत्म किया जा सकता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने खुलेआम मंच से मेरे माता-पिता और परिवार के लोगों को गाली देने का काम किया है।
चिराग ने हाजीपुर सीट से भरा नामांकन, मां भी रहीं मौजूद
लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हाजीपुर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल (Chirag filed nomination from Hajipur seat) कर दिया। इस दौरान उनकी मां भी मौजूद रहीं। चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक