कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि पहलगाम घटना पर विपक्ष को किसी भी तरह का गलत बयानी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनको भी अपने भूमिका को समझना चाहिए. विदेश में उनके बयान का गलत मतलब निकाला जाएगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि धूमिल होगी. ये बात उन्हें भी सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए. 

‘बिहार की राजनीति करनी है’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप बिहार की राजनीति में आ रहे है, तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमने राजनीति शुरू की थी, उसी दिन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया और यह सोचा था कि बिहार की राजनीति करनी है और यह बात आप समझ लीजिए कि हम बिहार में ही राजनीति करेंगे. केंद्र के राजनीति से कोई ज्यादा दिलचस्पी हमको नहीं है, लेकिन इसको लेकर जब पार्टी का आदेश होगा, उसके बाद ही हम कुछ बता पाएंगे, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

‘चिंता करने की कोई जरूरत नहीं’

आगे उन्होंने कहा कि जो एनडीए गठबंधन के बारे में इधर से उधर कुछ बोलते रहते हैं, उन्हें हम कह देना चाहते हैं कि महागठबंधन में ही घटक दलों के बीच खींचतान चल रहा है. कांग्रेस जिस तरह से कह रहा है या जिस तरह से कर रहा है, वह सब देख रहा है. इसीलिए वह अपने घटक दल का चिंता करें. एनडीए गठबंधन का चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 

‘गृहमंत्री अमित शाह से मिलते हैं’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि आज गृह मंत्री अमित शाह से मांझी जी की मुलाकात हुई है, तो उन्होंने कहा कि वह भी एनडीए गठबंधन के घटक दल में से एक हैं और सबको यह अधिकार है कि वह जाकर के गृह मंत्री से मिले, उनकी जो शिकायत होगी या सुझाव होगी, उस पर वह बात किए होंगे. हमको भी जब जरूरत पड़ती है, गृहमंत्री अमित शाह से मिलते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. 

‘हमारी पार्टी शुरू से उठती रही है’

वहीं, उन्होंने कहा कि ताड़ी व्यवसायी को लेकर हम शुरू से ही बिहार सरकार से मांग करते रहे हैं. हम केंद्र सरकार के साथ है. बिहार में हमारा कोई भी प्रतिनिधि नहीं है, फिर भी हम बिहार सरकार का साथ दे रहे हैं, लेकिन जहां तक ताड़ी व्यवसाय की बात आज उठ रहा है, हम शुरू से कह रहे हैं की ताड़ी व्यवसाय को बंद नहीं करना चाहिए. यह शराब बंदी का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, क्योंकि यह एक प्राकृतिक पदार्थ है. यह हमारा विचार शुरू से रहा है और हमने कई बार अपने विचार को व्यक्त भी किया है. इसलिए आज कोई ताड़ी व्यवसाय को लेकर बात कर रहे हैं. वह नई बात है. यह बात हमारी पार्टी शुरू से उठती रही है. 

‘भारत की सरकार करेगी’

वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना में इंटेलिजेंस का इनपुट क्या था? सुरक्षा किस तरह के थे. यह निश्चित तौर पर जांच का विषय है, लेकिन हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों लोगों का जो आस है, उसको जरूर पूरा करेंगे और खून का बदला खून से लिया जाएगा. आतंकी और उसके आका को किसी भी हालत में भारत की सरकार नहीं छोड़ेगी. कहीं भी किसी जगह अगर आतंकी छिपा होगा, उसे खत्म करने का काम भारत की सरकार करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार में जितने भी अपराधिक घटनाएं हो रहे हैं, सब भाजपा के नेता उसमें शामिल हैं’