कुंदन कुमार, पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 14 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। एलजेपी आर ने बाहुबली नेता हुलास पांडेय को बक्सर के ब्रह्मपुर से चनावी मैदान में उतारा है।

जाने किसे कहां से मिला टिकट?

जारी सूची के अनुसार, पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी, सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर सीट से कृष्ण कुमार ऋषि, मधेपुरा की आलमनगर सीट से विजय यादव, बेगूसराय जिले की साहेबपुर कमाल सीट से सुरेन्द्र कुमार, बखरी (अनुसूचित जाति) से संजय कुमार, पूर्णिया की परसा सीट से बालमुकुंद सिंह, भागलपुर की नाथनगर सीट से मिथुन कुमार, पटना की पालीगंज सीट से सुनील कुमार और बक्सर की ब्रह्मपुर सीट से श्री हुलास चंद को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसके अलावा, रोहतास जिले की डेहरी सीट से राजेश रंजन सिंह, कटिहार जिले की बलरामपुर सीट से श्रीमती संगीता देवी, जहानाबाद की मखदुमपुर सीट से रानी कुमारी और औरंगाबाद की ओबरा सीट से प्रकाश चंद्र उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि आज बीजेपी ने जहां 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। वहीं, जदयू ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इससे पहले बीजेपी ने 71 प्रत्याशी की पहली सूची जारी की थी। इस तरह बीजेपी 83 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुका है। जल्द ही सभी पार्टियां बाकी के बचे हुए सीटों पर अपने उम्मदीवारों की घोषणा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि एनडीए में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, चिराग की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं। जबकि उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के खाते में 6-6 सीटें आई हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को इस विधानसभा से मिला टिकट