पटना। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लालू यादव का बन रहा आलीशान मकान को लेकर बयान दिया। चिराग पासवान नेनेशनल हेराल्ड केस से लेकर महुआ बाग स्थित बंगले को कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी कोई भी हो, वह बच नहीं पाएगा। राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर फिर से दर्ज मामले पर उन्होंने कहा कि यह कोई नया विवाद नहीं है, बल्कि वर्षों से चल रहा मुद्दा है। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो अदालत फैसला करेगी, और यदि कोई निर्दोष है तो उसके खिलाफ गलत कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
लैंड फॉर जॉब घोटाले पर भी साधा निशाना
चिराग पासवान ने लैंड फॉर जॉब स्कैम का जिक्र करते हुए दावा किया कि लालू प्रसाद यादव की सभी वर्तमान मुश्किलों की जड़ यही घोटाला है। महुआ बाग वाले बंगले पर चिराग ने कहा कि बोले यह नहीं पता कि वह कितना वैध है या नहीं, लेकिन अगर उसमें गड़बड़ी हुई तो जांच तो होगी ही। जांच एजेंसियां बड़े से बड़े नेता की भी संपत्ति की जांच कर सकती हैं।
एजेंसियां दबाव में नहीं चलतीं
चिराग ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार में एजेंसियां किसी दबाव में नहीं, बल्कि कानून के अनुरूप काम करती हैं। कानून सबके लिए बराबर है। कोई राजनीतिक नेता सिर्फ जांच का सामना करने पर सहानुभूति नहीं बटोर सकता।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

