वैशाली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की जनसभा गुरुवार को वैशाली में हंगामे में बदल गई। राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम के समर्थन में आयोजित रैली में अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। फोटो और सेल्फी लेने के चक्कर में जब अफरा-तफरी मच गई तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

लाठी मत चलाओ

जब चिराग पासवान सभा समाप्त कर वहां से निकल रहे थे उसी समय लोगों की भीड़ उनसे मिलने के लिए मंच के पास उमड़ पड़ी। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए करीब 10-15 लाठियां चलाईं। चिराग पासवान ने जैसे ही यह नजारा देखा उन्होंने नाराजगी जताते हुए पुलिस को आदेश दिया लाठी मत चलाओ लोगों को चोट मत पहुंचाओ। इसके बाद स्थिति संभली और चिराग का काफिला वहां से रवाना हो गया।

राजनीतिक मर्यादा खो दी है

सभा के दौरान चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर राहुल गांधी ने अपनी राजनीतिक मर्यादा खो दी है। उनके पास अब केवल व्यक्तिगत हमले बचे हैं। चिराग ने कहा कि चौकीदार चोर है वाला बयान आज भी बिहार के लाखों चौकीदारों को अपमानजनक लगता है।

डबल इंजन सरकार ने दिया विकास

चिराग पासवान ने कहा कि जब से बिहार में डबल इंजन की सरकार आई है राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर जिले में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है जिससे जनता का विश्वास एनडीए पर और मजबूत हुआ है।

जनता सब जानती है

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन में फूट साफ नजर आ रही है। चिराग बोले जब तेजस्वी विधायक थे तब राघोपुर की जनता से मिलने कितनी बार गए? जनता सब जानती है।

जनता के भरोसे की बात

चिराग ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता एनडीए पर पूरा भरोसा कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन खुद आपसी सहमति नहीं बना पा रहा ऐसे में वे जनता की समस्याएं कैसे हल करेंगे? सभा के अंत में उन्होंने कहा बिहार का भविष्य केवल विकास और स्थिरता की राजनीति से तय होगा और वह एनडीए ही दे सकता है।