Chirag Paswan News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. चिराग ने बिहार की राजनीति में अपनी अहम भूमिका को लेकर इच्छा जाहिर की है. उन्होंने हलिया अपने एक बयान में कहा है कि, वह ज्यादा समय में केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते और उनको बिहार बुला रहा है.
चिराग के बयान से बिहार में सियासी हलचल
गौरतलब है कि बिहार में इस साल बिहार का चुनाव होना है, जिसकी तैयारियों में सभी दलों के नेता जुड़े हुए हैं. इस बीच चिराग पासवान का यह बयान बड़ा ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गौरतलब है कि चिराग पासवान लगातार ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का अभियान चलाते रहे हैं ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या चिराग पासवान बिहार चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं? फिलहाल चिराग के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है.
मुझे मेरा प्रदेश बुला रहा है- चिराग
चिराग पासवान ने कहा, मेरा प्रदेश मुझे बुला रहा है. मेरी राजनीति की नींव ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ पर टिकी है. मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की राजनीति केंद्र में ज्यादा सक्रिय थी, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है. मैं ज्यादा समय तक केंद्र में नहीं रहना चाहता. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, वह इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में खुद नहीं लड़ेंगे, लेकिन 2030 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बिहार की राजनीति में पूरी तरह लौट आएंगे.
चिराग ने यह भी उल्लेख किया कि, उनकी पार्टी कार्यकर्ता और युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि वह बिहार में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि, मेरी सभाओं में युवाओं की भीड़ और कार्यकर्ताओं की मांग बताती है कि बिहार में मेरी जिम्मेदारी है. मैं केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊंगा, लेकिन बिहार मेरी प्राथमिकता रहेगा.
2025 के चुनाव को लकेर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, बिहार में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. चिराग ने विश्वास जताया कि, बिहार की जनता को डबल इंजन सरकार पर भरोसा है. हालांकि, उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि यह संकेत देता है कि वह भविष्य में बिहार में बड़ी भूमिका (मुख्यमंत्री पद) की ओर इशारा कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें