Chirag Paswan on BPSC Exam: एक तरफ पटना हाईकोर्ट ने BPSC की 70वीं परीक्षा को लेकर दायर एक याचिका की सुनवाई में परीक्षा का परिणाम जारी होने पर रोक नहीं लगाने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर बिहार सरकार के साथी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिराग ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग की है. उन्होंने सरकार में शामिल रहने और गठबंधन धर्म की मजबूरी बताते हुए कहा कि, अगर वो विपक्ष में होते तो आंदोलन भी करते.
परीक्षा में हुई धांधली- चिराग पासवान
बीपीएससी पेपर लीक के सवाल पर चिराग पासवान ने अपने स्टैंड को लेकर कहा कि- मैं और मेरी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं. मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं इस परीक्षा में धांधली हुई है. कुछ तो अनियमितता बरती गयी जिसके कारण रीएग्जाम की नौबत आ गई.
चिराग ने कहा कि, मामला तब और गंभीर होता है, जब आप एक ही परीक्षा को दो बार कराते हैं. दूसरी बार परीक्षा केवल कुछ ही बच्चों के लिए कराते हैं. ये उस सेंटर का रीएग्जाम था, जिसके बच्चों को बाद में 22 सेंटरों पर बैठाकर एग्जाम लिया गया. यानी 22 सेंटरों में गड़बड़ी हुई थी. ऐसे में BPSC की जिम्मेदारी बनती है कि सभी बच्चों के पास बराबर मौके हों. किसी को एडवांटेज नहीं मिले. इसलिए पूरी परीक्षा को फिर से करानी चाहिए.
‘सरकार में हूं…आंदोलन नहीं कर सकता’
चिराग ने मामले में हाई लेवल जांच कमिटी बनाकर जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, कई लोगों से परीक्षा की शिकायतें मिली. सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने का भी जिक्र किया. चिराग ने कहा कि, मैं अगर विपक्ष में होता तो सरकार तक बात पहुंचाने के लिए आंदोलन और धरना सब करता लेकिन सरकार का मैं अभी हिस्सा हूं ऐसे में गठबंधन की मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है कि मैं इस तरह के आंदोलन या धरना का हिस्सा बनूं. क्योंकि गठबंधन में आपको मौका मिलता है कि सरकार के पास आप अपनी बातें रखें और मैं ये लंबे समय से करता आ रहा हूं. चिराग ने कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री से भी रीएग्जाम की मांग कई बार की है. मुझे उम्मीद है सरकार सही फैसला लेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें