सोहराब आलम/ मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में इसका व्यापक असर देखने को मिल सकता है। लेकिन इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपने तय कार्यक्रमों को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अगुवाई में 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियों को लेकर मोतिहारी में लोजपा (रामविलास) के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक की जानकारी देते हुए लोजपा (रामविलास) के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष धरनिधर मिश्र ने बताया कि, एनडीए द्वारा बिहार बंद का समर्थन करते हुए हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चिराग पासवान का यह कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित है और यह आम जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सभा है। इसलिए मोतिहारी सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस महासम्मेलन में भाग लेंगे।
धरनिधर मिश्र ने आगे बताया कि, बिहार बंद को लेकर पार्टी पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को भी सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है

चिराग पासवान के भव्य रोड शो की भी घोषणा

इसके साथ ही पार्टी ने आगामी 13 सितंबर को शिवहर से मोतिहारी होते हुए बेतिया तक होने वाले चिराग पासवान के भव्य रोड शो की भी घोषणा की है। इसे लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और हर गांव, पंचायत स्तर तक इसके प्रचार-प्रसार की योजना बनाई जा रही है।

राजनीतिक पकड़ मजबूत करने में लगी पार्टी

जाहिर है कि बिहार की सियासत में चिराग पासवान एक बार फिर से अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। ऐसे समय में जब पूरा प्रदेश बंद के मूड में है, लोजपा (रामविलास) की सक्रियता आगामी चुनावों के मद्देनजर एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।