Chirag Paswan: केंद्र सरकार में होने के बावजूद मोदी सरकार (modi government) के लिए कई मुद्दों पर मुसीबत खड़ी करने वाले लोजपा (रामविलास पासवान) (LJP) पार्टी के मुखिया चिराग पासवान अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में भी बीजेपी (BJP) के मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बिहार विस चुनाव को लेकर चिराग ने बड़ा दावा किया है। इस दावे ने बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही NDA में टूट की खबरों के बीच लोजपा प्रमुख ने बड़ा दावा किया है।
चिराग पासवान ने बेगूसराय के मटिहानी में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के अपने विजन को दोहराया। साथ ही एनडीए में टूट की संभावना पर जवाब दिया।
विपक्ष के एनडीए में टूट के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष का यह सपना धरा का धरा रह जाएगा। विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ है और हम मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत होगी। हम लोग 2025 विधानसभा के साथ 2029 लोकसभा चुनाव में चौथी बार जीत का परचम लहराएंगे। एनडीए की सरकार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।
लोजपा विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर कसा तंज
पासवान ने बिहार के इकलौते लोजपा विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें अकेले चुनाव लड़ना पड़ा था। इस दौरान हमारे पिता का निधन हो गया। बावजूद इसके मटिहानी की जनता ने पूरा प्यार और आशीर्वाद दिया। ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ को बल दिया. यह बात अलग है कि कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत लोभ से हमारे नेता रामविलास पासवान के सिद्धांत की चिंता नहीं की, ना ही उनके विचारों की परवाह की।
पत्रकारों से से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। मटिहानी विधानसभा वह विधानसभा है, जिसे विपरीत परिस्थिति में हमारी पार्टी ने 2020 में जीता था। आने वाले दिनों में बिहार के अलग-अलग विधानसभा में हम अपने विजन को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें