Chirag Paswan: चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की है. चिराग ने यह दावा किया है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए जनता के साथ जड़े रहने की सोच रखते हैं. उनका दरवाजा जनता के लिए हमेशा खुला रहता है. वहीं, तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि, तेजस्वी को जनता की याद तभी आती है, जब वह विपक्ष में होते हैं.
चिराग ने बताया तेजस्वी और नीतीश में फर्क
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की आगामी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की यात्रा में एक बड़ा फर्क है. नीतीश कुमार सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़े रहने की सोच रखते हैं. वहीं, जब तेजस्वी सत्ता में थे, तब उनका दरवाजा जनता के लिए बंद हो जाता था, और अब जब वह विपक्ष में हैं, तो उन्हें जनता की याद आती है. यह एक विरोधाभास है. सत्ता में रहते हुए जनता से जुड़ना चाहिए और यह खूबसूरती हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है, जो सत्ता में रहते हुए भी जनता से जुड़ाव बनाए रखते हैं.
मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन
वहीं, जब चिराग से मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, संघ प्रमुख ने जो कहा है वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गंभीर विषय है, जिस पर विचार और चर्चा होनी चाहिए. फर्टिलिटी रेट में लगातार गिरावट हो रही है और यह चिंता का विषय बन चुका है. आजकल फर्टिलिटी रेट 2.1 के आसपास रहना चाहिए, लेकिन यह गिरकर काफी कम हो गया है.
ये भी पढ़ें- दारोगा को भारी पड़ी शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें