पटना. बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) का बड़ा बयान आया है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बिहार आना चाहता हूं और जल्द ही बिहार आऊंगा. आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री का स्नेह मुझे मिला है. जिस संकल्प को लेकर मैं चला हूं, उसे जल्द ही पूरा करूंगा.
चिराग पासवान ने कहा- मेरा कहना है कि बिहारी पहले हूं. मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी रहेगी. दिल्ली में रहा और बंबई में मैंने काम किया. मैंने देखा है कि किन कठिन परिस्थितियों में बिहारियों को वहां जूझना पड़ता है. आने वाले दिनों में मैंने खुल के अपनी इस मंशा को सामने रखा है कि जल्द मैं बिहार आना चाहता हूं और जल्द ही बिहार आऊंगा. आज सुबह भी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है.
बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का लक्ष्य
चिराग पासवान ने ये भी कहा कि आज सुबह मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मैंने उन्हें पूरे इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. बल्कि उनका मार्गदर्शन लेकर और सुबह मुझे जो स्नेह प्राप्त हुआ, ये मेरा ये विश्वास और बढ़ाता है कि जिस लक्ष्य के साथ मैं चला हूं, जिस संकल्प को लेकर मैं चला हूं, बिहार को फर्स्ट बनाने का, बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लक्ष्य को जल्द ही पूरा करूंगा.
नीतीश कुमार से की थी आज मुलाकात
बता दें कि चिराग पासवान आज सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की लंबी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई. वहीं दूसरी तरफ बीते दिन राजधानी पटना के चौक चौराहे पर उनके पार्टी के नेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें चिराग पासवान को मुख्यमंत्री का दावेदार बताया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें