नई दिल्‍ली. कांग्रेस की पूर्व महिला कार्यकर्ता द्वारा लगाए गए आईटी सेल के सदस्य पर छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने चिराग पटनायक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में पटनायक को जमानत पर छोड़ दिया गया है. चिराग कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं.

कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल में काम करने वाली ही एक महिला ने चिराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आइटी सेल की दो महिला सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया सेल की प्रभारी दिव्या स्पंदना पर आरोपी का बचाव करने के भी आरोप लग रहे हैं. पीड़िता ने शिकायत में बताया था, कि सोशल मीडिया में काम करने वाला चिराग पटनायक उसके साथ छेड़छाड़ करता था. उसके हाथ को पकड़ता था और मोबाइल को लेने के बहाने छेड़छाड़ करता था. मौका लगते ही आरोपी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.

इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर महिलाओं के शोषण का आरोप लगाया था. लेखी ने दिल्ली पुलिस से अपील की थी कि वे कांग्रेस के सोशल मीडिया ऑफिस में यौन शोषण की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करें.

पीड़िता के मुताबिक कांग्रेस आईटी सेल में काम करने वाला चिराग अक्सर जबरदस्ती महिला के नजदीक आने की कोशिश करता था. जिससे महिला मानसिक रूप से परेशान हो गई थी, लेकिन कांग्रेस आईटी सेल में ऐसा कोई संगठन नहीं था जहां वो अपनी शिकायत कर सके. इसी के मद्देनजर उसने राहुल गांधी तक अपनी बात रखी थी.