कुंदन कुमार/पटना: तेजस्वी यादव के ‘माई-बहिन मान योजना’ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि जब इनकी सरकार में मां-बहिनों की इज्जत लूटी जाती थी, तब उनको ऐसी योजना की याद क्यों नहीं आई, आज जब NDA की सरकार में ऐसी योजनाओं को लागू किया गया है, तो उन्हीं का आज नकल किया जा रहा है, ये उसी पार्टी के नेता हैं, जो लोग मां-बहिनों को गाली दिया करते थे.

‘2025 में NDA 225 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी’

आगे उन्होंने कहा कि मेरे खुद की मां को इनलोगों ने गाली देने का काम किया था. आज उन्हीं को सम्मान देने की बात करते हैं, हकीकत है ये लाख प्रयास कर लें, लेकिन इन्होंने जनता का विश्वास खो दिया है. किसी बात का इन्हें भ्रम हो गया है कि पिछले चुनाव में इन्हें सबसे बड़ी पार्टी का जनादेश मिल गया था. दरअसल, इसके पीछे वजह ये थी कि 2020 में NDA में बिखराव था. जिसका इन्हें लाभ मिल गया, लेकिन इस बार NDA पूरी तरह से एकजूट है, 2025 में NDA 225 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी के 11 संकल्पों में खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं- राजद प्रवक्ता एजाज अहमद