साउथ मेगास्टार चिरंजीवी को गणतंत्र दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म विभूषण देने का ऐलान किया है. ऐसे में यह खबर सुनने के बाद साउथ इंडस्ट्री में खुशी की लहर छा गई. साउथ स्टार्स के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी चिरंजीव को इस खास पुरस्कार के लिए बधाई दे रहे हैं.
किसी भी एक्टर के लिए यह बहुत बड़ी सम्मान की बात है कि उसे इतना बड़ा अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस खास मौके में एक्टर के बेटे राम चरण ने बड़ी खुशी जाहिर की है. मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे अभिनेता राम चरण ने अपने पिता को यह उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने पिता को यह सम्मान देने के लिए भारत सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया.
राम चरण के साथ साथ अल्लू अर्जुन ने भी चिरंजीव को दिल से बधाई दी है. अल्लू अर्जुन ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे मेगास्टार को बधाई. पद्म विभूषण के प्रतिष्ठित सम्मान के लिए गारू. परिवार, फैंस और तेलुगु लोगों के लिए यह कितना सम्मान की बात है. मैं इस उपलब्धि से बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हम सभी को इतना गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक