मुंबई. चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म गॉडफादर (God Father) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान साथ निभाते नजर आएंगे. चिरंजीवी और सलमान खान का लुक काफी पसंद आ रहा है. मोहन राजा डायरेक्टेड की ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ होनी है मगर अब तक उनकी फिल्म को किसी डिस्ट्रिब्यूटर ने नहीं खरीदा है.
डिस्ट्रिब्यूटर वो लोग होते हैं, जो एक कीमत अदा करके प्रोड्यूसरों से उनकी फिल्म खरीदते हैं जिसके बाद उसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता है. चिरंजीवी की गॉडफादर (God Father) नहीं बिकने की कई वजहें गिनाई जा रही हैं. जिसमें से सबसे बड़ी वजह उनकी पिछली दो फिल्मों की असफलता है.
खास बात ये है, फिल्म में ना ही कोई हीरोइन है और गाना नहीं है. फिल्म मेकर की मानें तो फिल्म की कहानी राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा से इतनी प्रभावित है कि गाने और नायिकाओं की कोई जरूरत नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि फिल्म में हर मूवमेंट में कुछ नया होगा. इमोशन्स हर सीन के साथ बढ़ते रहेंगे और दर्शकों को पता ही नहीं चलेगा कि इन पर क्या असर होगा.
उन्होंने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि इन सभी भावनाओं के साथ उन्होंने इस फिल्म का चयन किया, और ट्रेलर और सभी को देखने के बाद, उन्हें लगता है कि वह सही हैं. चिरंजीवी के अलावा, फिल्म के कलाकारों में नयनतारा, सलमान खान, निर्देशक पुरी जगन्नाथ और सत्य देव भी शामिल हैं. गॉडफादर चिरंजीवी द्वारा निभाए गए एक जन नेता के जीवन का अनुसरण करता है. अपने गृहनगर से दो दशकों तक निर्वासित रहने के बाद, उन्होंने वापसी करने का फैसला किया. जहां कुछ लोग इस खबर से खुश होते हैं, वहीं कुछ लोग उसे अपने जीवन से दूर रखने के लिए अपने रास्ते से हट जाते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मनपसंद रिश्ता न करने पर कातिल बनी ‘पापा की परी’, शूटरों से करवा दी पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ, सनसनीखेज हत्याकांड से उठा पर्दा
- शिवपुरी में दलित की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा: अरुण यादव बोले- प्रदेश में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर
- CG News: डॉक्टर सहारे की याचिका खारिज, स्टे लिया वापस स्वास्थ्य मंत्री ने किया था निलंबित
- मजाक चल रहा है क्या… पहले मुख्य सचिव ने संविदा सफाई कर्मियों को हटाने का दिया आदेश, अब विशेष सचिव नगर विकास ने तय किया वेतन, करना क्या चाहता UP का ‘नकारा सिस्टम’?
- Vishvaraj Singh Mewar आज करेंगे एकलिंगनाथजी के दर्शन, विवाद की आशंका; सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 लागू