मुंबई. चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म गॉडफादर (God Father) का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान साथ निभाते नजर आएंगे. चिरंजीवी और सलमान खान का लुक काफी पसंद आ रहा है. मोहन राजा डायरेक्टेड की ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ होनी है मगर अब तक उनकी फिल्म को किसी डिस्ट्रिब्यूटर ने नहीं खरीदा है.
डिस्ट्रिब्यूटर वो लोग होते हैं, जो एक कीमत अदा करके प्रोड्यूसरों से उनकी फिल्म खरीदते हैं जिसके बाद उसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता है. चिरंजीवी की गॉडफादर (God Father) नहीं बिकने की कई वजहें गिनाई जा रही हैं. जिसमें से सबसे बड़ी वजह उनकी पिछली दो फिल्मों की असफलता है.
खास बात ये है, फिल्म में ना ही कोई हीरोइन है और गाना नहीं है. फिल्म मेकर की मानें तो फिल्म की कहानी राजनीतिक और पारिवारिक ड्रामा से इतनी प्रभावित है कि गाने और नायिकाओं की कोई जरूरत नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि फिल्म में हर मूवमेंट में कुछ नया होगा. इमोशन्स हर सीन के साथ बढ़ते रहेंगे और दर्शकों को पता ही नहीं चलेगा कि इन पर क्या असर होगा.
उन्होंने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि इन सभी भावनाओं के साथ उन्होंने इस फिल्म का चयन किया, और ट्रेलर और सभी को देखने के बाद, उन्हें लगता है कि वह सही हैं. चिरंजीवी के अलावा, फिल्म के कलाकारों में नयनतारा, सलमान खान, निर्देशक पुरी जगन्नाथ और सत्य देव भी शामिल हैं. गॉडफादर चिरंजीवी द्वारा निभाए गए एक जन नेता के जीवन का अनुसरण करता है. अपने गृहनगर से दो दशकों तक निर्वासित रहने के बाद, उन्होंने वापसी करने का फैसला किया. जहां कुछ लोग इस खबर से खुश होते हैं, वहीं कुछ लोग उसे अपने जीवन से दूर रखने के लिए अपने रास्ते से हट जाते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- कोयला चोरी पर सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ग्रामीणों को किया गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार…
- हवाई यात्रियों की बल्ले-बल्ले: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया
- MP के इस जिले में किडनी मरीजों की संख्या बढ़ी: 3 साल में 5 गुना बढ़े डायलिसिस कराने वाले मरीज, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
- महाकुंभ के बीच CM ममता ने गंगासागर मेले पर फेंका सियासी पासा, मोदी सरकार से राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की, बोलीं- कुंभ के लिए करोड़ों और गंगासागर के लिए एक पैसा नहीं…
- गुलाबी सूट, सिर पर सफेद दुपट्टा… वाराणसी पहुंची स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स, महाकुंभ में लगाएंगी आस्था की डुबकी