दिनेश द्विवेदी, कोरिया। चिरमिरी नगर निगम में महापौर और सभापति पद पर कांग्रेस काबिज हुई. महापौर के लिए कंचन जायसवाल तो सभापति पद पर गायत्री बिरहा निर्विरोध निर्वाचित हुईं. मतदान से पहले ही भाजपा प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से यह स्थिति बनी.

इसके पहले चिरमिरी नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों ने गोपनीयता की शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद महापौर और सभापति पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की. निगम में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत है, लेकिन बीजेपी ने टक्कर देने की कोशिश की. लेकिन अंतिम वक्त पर बात नहीं बनते देख भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया.

कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक मोतीलाल देवांगन ने महापौर और सभापति पद के लिए नामों की घोषणा की. महापौर के लिए विधायक विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल को तो सभापति पद के लिए गायत्री बिरहा को प्रत्याशी घोषित किया गया. बता दें कि चिरमिरी नगर निगम की 40 सीटों में से कांग्रेस 23, भाजपा 13, अन्य 3 सीट है.

वहीं अगर बात करें अब तक के नगर निगम में निर्वाचन के  स्थिति की तो बिलासपुर से रामशरण यादव, राजनांदगांव से हेमा देशमुख तो वहीं जगदलपुर से सफिरा साहू कांग्रेस से महापौर निर्वाचित हो गई हैं. अब चिरमिरी निगम में भी कांग्रेस ने महापौर और सभापति के पद पर अपना कब्जा जमा लिया है.