सत्या राजपूत, रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में घायल हुईं चिरमिरी निवासी पूजा अग्रवाल की जांच आज रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के अस्थि रोग विभाग में की गई. इस दौरान उनके दाहिने कंधे में हल्का फ्रैक्चर पाया गया है. गोलीबारी के दौरान जान बचाने के लिए जमीन पर लेटने की वजह से उन्हें यह चोट आई बताई जा रही है.

डॉ. प्रणय श्रीवास्तव द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर है, जिससे उन्हें दर्द हो रहा है. अस्पताल पहुंचते ही पूजा अग्रवाल के कंधे एवं रीढ़ का एक्स-रे करवाया गया. डॉक्टरों की टीम ने आवश्यक उपचार करते हुए दवाएं दी और उन्हें फॉलोअप में आने की सलाह दी है.

अंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि मरीज को सभी आवश्यक दवाएं दे दी गई हैं और फॉलोअप में आने को कहा गया है. आंतकी हमले के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ था इसीलिए हमारे डॉक्टरों ने उनकी काउंसलिंग भी की और ढांढस भी बंधाया. मरीज को कहा गया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है और उन्हें कोई भी समस्या हो तुरंत हमसे संपर्क करें.

वहीं पूजा अग्रवाल के साथ आए उनके पति अरविंद अग्रवाल के मुताबिक, जैसे ही उनका परिवार आज रायपुर पहुंचा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तुरंत उनका कुशलक्षेम पूछा तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.