रायपुर। चिटफंड कंपनी पीएसीएल कम्पनी के निवेशकों की जमा पूंजी ब्याज सहित वापस दिलाने के लिए आज रायपुर में ऑल इन्वेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन (AISO) के सदस्यों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया है. अपनी मांगों को लेकर सेबी कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से लोगों वने अपनी बात रखी.
सेबी द्वारा समय नहीं देने और निवेशकों के भुगतान में हो रही लगातार देरी के कारण आज 25 नवम्बर को मजबूरन निवेशकों को AISO के बैनर तले सेबी कार्यालय पर अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से पड़ाव डालना पड़ा. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
ये हैं मांगे…
(1) माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अनुपालन करते हुए पीएसीएल निवेशको का व्याज सहित भुगतान दो माह में हो.
(2) जिन निवेशकों के ऑनलाईन फार्म जमा नहीं ये है उनके फार्म ऑफलाईन जमा करके शीघ्र भुगतान प्रक्रिया आरंभ की जावे.
(3) जिन निवेशकों ने पीएसीएल कम्पनी के ब्रान्चों में अपने मूल दस्तावेज जमा कर दिये थे उनको पीएसीएल द्वारा पावती के रूप में जो प्रमाण दिया है उसी के आधार पर भुगतान दिया जावे.
(4) जिन निवेशकों की या उनके नॉमिनी की भी मृत्यु हो गई है उनके परिवार के किसी व्यक्ति को उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र के आधार पर भुगतान दिया जावे.
(5) जिन निवेशकों ने पूर्व निवेशकों को पूरा भुगतान करके पीएसीएल बॉन्ड को अपने नाम से इन्डोसमेन्ट करवा लिया है उन्ही को मूल निवेशक मानकर भुगतान किया जावे.
(6) सेबी के पोर्टल पर अपलोड मूल दस्तावेजों को सेबी द्वारा बिना कारण बताये निरस्त कर दिया जाता है उनकी जानकारी निवेशक को और AISO संगठन के पास पहंचनी चाहिए तथा दस्तावेजो में कमी का निराकरण करवाकर भुगतान किया जावे.