रामकुमार यादव, अंबिकापुर। उदयपुरवन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उबका पारा में शुक्रवार को कुत्तों के हमले से चीतल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने पोस्ट मार्टम कर चीतल का नर्सरी में दाह संस्कार किया.

उदयपुरवन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम उबका पारा में शुक्रवार को नीलगिरी के प्लांटेशन में कुत्तों के जोर-जोर से भोकने की आवाज आने पर वन विभाग का सुरक्षा कर्मी पहुंचा. मौके पर एक चीतल को कुत्तों ने घेर हुए थे. वन कर्मी ने कुत्तों को भगाने के साथ विभागीय उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. घटना स्थल पर वन अमले के पहुंचने तक मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वन अमले ने जमीन में पड़े चीतल की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी.

इसके बाद पंचनामा तैयार कर लाश को वन अमले ने अपने सुपुर्द में ले लिया, जहां से ट्रैक्टर के माध्यम से उदयपुर स्थित नर्सरी में लाया गया. नर्सरी में पशु चिकित्सक डॉ. संतोष कंवर ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें मौत का कारण हार्ट अटैक पाया. चीतल की उम्र करीब तीन चार साल और वजन करीब डेढ़ क्विंटल बताया गया. डॉक्टर ने बताया कि इनकी उम्र 12 से 15 साल होती है और वजन 2 क्विंटल तक हो सकता है. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग के एसडीओ एसएन मिश्रा, रेंजर सपना मुखर्जी सहित नर्सरी में अन्य लोगों की उपस्थिति में चीतल का ससम्मान दाह संस्कार किया गया.