प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। जिले के भोरमदेव पुलिस ने चिटफंड कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रियालिटी इंडिया लिमिटेड नाम से कंपनी का संचालित कर लोगों को पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी किया था. यह कंपनी छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में भी हजारों लोगों से ठगी कर चुका है. सभी राज्यों में मिलाकर करीब 25 करोड़ से अधिक की वसूली कंपनी द्वारा किया गया था. पुलिस मामले में जांच के बाद और भी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है.

इस कंपनी के खिलाफ 2016 से झंडी की रहने वाली झूल बाई ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि रियालिटी इंडिया लिमिटेड कंपनी ने लोगों से पैसे दोगुना करने के नाम पर पैसे निवेश करनाए थे, लेकिन अब पैसे वापस नहीं दे रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की, लेकिन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी. इस बीच कुछ दिन पहले ही पुलिस को सूचना मिली कि कंपनी के डायरेक्टर निलेश केशव राज गजभिये महाराष्ट्र के गोदिंया जिले में है. सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

पुलिस का दावा है कि कंपनी छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में भी निवेश के नाम पर ठगी कर कर चुका हैं. 2011 से 2015 के बीच में 25 करोड़ से अधिक की ठगी किया गया है. चिटफंड कंपनी में और भी पार्टनर है जिसकी खोजबीन पुलिस कर रही है. आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ 420, 406, 34 के तहत मामला पंजीबद्व कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.

आरोपी डॉयरेक्टर का कहना है कि कंपनी में बैन लग गया था इसलिए पैसा नहीं दे पाए. इस काम के लिए कंपनी मुझे 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कमीशन देती थी. कंपनी 2011 में शुरू हुई और 2015 तक चलती रही, फिर कंपनी पर बैन लग गया था.