रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों को भाजपा की रीति-नीति व विकासपरक कार्यक्रमों व योजनाओं पर जनता की मुहर बताया है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में जनादेश को स्वीकार किया है, साथ ही यह भी कहा है कि कांग्रेस की इस जीत में सरकारी मशीनरी के बेजा इस्तेमाल से भी इंकार नही किया जा सकता.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि भाजपा के विकासपरक कार्यक्रमों व योजनाओं के मद्देनजर महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना युति के प्रति व्यक्त जन-विश्वास मिला बहुमत यह सिध्द करता है. इसी तरह हरियाणा में भी भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में जनादेश प्राप्त करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में हरियाणा की सत्ता में वापसी करते हुए सरकार भी बनाएगी. भाजपा अध्यक्ष उसेंडी ने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि कांग्रेस पार्टी जनादेश की पवित्रता को भंग कर जोड़-तोड़ और छल-छद्मों के सहारे हरियाणा में सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह सफल नही होगी.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इन चुनावों में भ्रम फैलाने और राजनीतिक झूठ की इमारतें खड़ी करने वाला कांग्रेस का नेतृत्व खुद भ्रम का शिकार रहा. कन्फ्यूज्ड नेतृत्व के चलते कन्फ्यूज्ड पार्टी के तौर पर कांग्रेस न तो विकास का अपना कोई चिंतन या दृष्टिकोण व्यक्त कर पाई और न ही भारतीय हितों के पक्ष में सकारात्मक भूमिका निभा पाई. महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा को सत्ता की चाबी सौंपी है. जहां एक ओर महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है वहीं हरियाणा में भी भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर लगभग निर्णायक जीत हासिल की है. वहां सरकार बनाना है या नही राष्ट्रीय नेतृत्व उचित समय पर उचित फैसला करेगी.

प्रदेश के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस नेतृत्व को अति उत्साह से बचने की नसीहत देते हुए नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी ही जीती हुई सीट पर फिर जीत हासिल की है तो इससे भाजपा के राजनीतिक संकल्पों और मनोबल पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ने से रहा. लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि सरकारी मशीनरी को झोंककर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक तंत्र के सहारे यह जीत हासिल की है. अपनी ही सीट जीतकर कांग्रेस भाजपामुक्त बस्तर का ढोल पीटकर आत्ममुग्ध हो रही है. कांग्रेस पार्टी को अंहकार से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास और जनमानस की चिंता करने की जरूरत है जिसके लिए प्रदेश की जनता ने इन्हें जनादेश दिया है.