जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में चुनावी घमासान जारी है. चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में यहां नेताओं का जमघट लगा हुआ है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों दलो के दिग्गज नेता यहां एक के बाद एक धुआंधार सभाएं ले रहे हैं. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम के पक्ष में वोट डालने के लिए वे जनता से अपील करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह रायपुर से हेलीकाप्टर से सीधे मारडूम पहुंचेगे. जहां वे आमसभा को संबोधित करें. इसके बाद कुरेंगा में सभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. आज 19 अक्टूबर को शनिवार शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार थम जाएगा. इस चुनाव में 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. प्रत्याशियों में कांग्रेस के राजमन बेंजाम, बीजेपी के लच्छूराम कश्यप, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बोमडाराम मंडावी, निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी चुनावी अखाड़े मे उतरे हैं.