जगदलपुर(चित्रकोट) । चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है. शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. सुबह 8 बजे से मतदान के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था. जिसमें लोग लंबी कतार में खड़े होकर वोट डालने बड़ी संख्या में पहुंचे थे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोगों ने मतदान के महापर्व पर बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. शाम 5 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक यहाँ लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव अपडेट
- चित्रकोट में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी, 10 बजे तक 16 फीसदी, 12 बजे तक 39.53 फीसदी, 2 बजे तक 56 फीसदी , 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान 4 बजे तक 69.85 फीसदी मतदान और 5 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ है.
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वेंजाम ने बास्तानार के ईरपा पोलिंग बूथ पहुंचकर पत्नी के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि हम सौ प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त है. 20 हजार से अधिक मतों से जीत का दावा किया .
- बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाल दिया है. अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर EVM तक पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने कहा कि मैं जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीतने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं. जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.
- बस्तर सांसद दीपक बैज ने अपनी पत्नी के साथ लोहंडीगुडा ब्लॉक के गाड़िया पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच जोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा आरोप लगाया.जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए. अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि…गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है?
संशोधित-गौर से देखिए किस तरह चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 14 मारडुम के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को EVM मशीन तक जाकर @INCChhattisgarh के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं! पैसे और प्रशासन का खुला दुरुपयोग पर शिकायत करने के बाद भी @ECISVEEP क्यों नहीं रोक लगा पा रहा है? pic.twitter.com/gyxqWofcvo
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 21, 2019
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया.
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं का भारी उत्साह सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए मतदान के समय से पहले ही पोलिंग बूथ में पहुँच गए थे तो वहीं दूसरी ओर लोहंडीगुड़ा विकासखंड के इंद्रावती नदी के पार स्थित काटाबांस गाँव के मतदाता डोंगी में सवार होकर नदी के दूसरे ओर स्थित करेकोट में बनाये गए मतदान केंद्र में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुँचे.
- ये 6 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में हुई कैद…
भाजपा से लच्छूराम कश्यप, कांग्रेस से राजमन बेंजाम, कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी, जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं. मतदान खत्म होने के साथ 6 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है.अब 24 अक्टबर को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
- गाडमरास मतदान केंद्र में भारी भीड़. ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान
- चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में पांच मतदान केंद्रों को पंहुच विहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. जिन पांच केंद्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें बोदेली, सुलेंगा, कोरंगाली, कुडुमखोदरा, कलेपाल हैं.
चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन में एक लाख 67 हजार 911 मतदाता हैं. इनमें 79 हजार 284 पुरुष मतदाता और 88 हजार 626 महिला मतदाता के साथ ही एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल है. चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 229 मतदान केन्द्र बनाए गए. इनमें 213 मतदान केन्द्र बस्तर जिले में और 16 मतदान केन्द्र सुकमा जिले में स्थित है. इन मतदान केन्द्रों के लिए 916 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया.