चित्रकोट। चित्रकोट उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. जगदलपुर धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है. सबसे पहले यहां डाकमत पत्रों की गिनती की जा रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच काउंटिंग की जा रही है. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. जिनकी गणना 17 चक्रों में पूरी होगी. इसके बाद रेण्डमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी. मतगणना के दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था उपचुनाव में 78.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
चित्रकोट उपचुनाव में कांग्रेस से राजमन बेंजाम और वहीं बीजेपी से लच्छूराम कश्यप मैदान में हैं. उपचुनाव में 4 अन्य प्रत्याशी में कम्युनिस्ट पार्टी से हीडमोराम मंडावी, अंबेडकर राइट पार्टी से लखेश्वर कवासी और जनता कांग्रेस पार्टी से बोमड़ाराम मंडावी. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा भी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राजमन बेंजाम और भाजपा के लच्छूराम कश्यप के बीच ही है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने चित्रकोट विधायक दीपक बैज को बस्तर संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था. दीपक बैज को इस सीट पर जीत मिली थी. इसके बाद विधानसभा सदस्यता से दीपक बैज ने इस्तीफा दे दिया था. तब से ये सीट खाली थी.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें राजपत्रित अधिकारी के साथ सीआरपीएफ के जवान , एसएफ, जिला पुलिस बल के जवान और डीआरजी/एसटीएफ के जवान मौजूद हैं. किसी तरह के विजय जुलूस, उन्माद जैसी स्थिति से निपटने के लिए फोर्स तैयार है.