शिवम मिश्रा, रायपुर. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. चित्रकोट में कुल 229 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें 22 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराया गया. कुल 5 मतदान केंद्र संवेदनशील होने के कारण स्थानांतरित किया गया. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में अब तक 77 फीसदी मतदान हुआ है, ये आंकड़े अंतिम नहीं है. यह और बढ़ेगा.
सुब्रत साहू ने कहा कि आज हुए मतदान में चुनौतियां बाधा नहीं बनी. इंद्रावती नदी उफान पर थी, तब भी मतदाता लोकतंत्र पर भरोसा करते हुए नाव से नदी पार कर मतदान केंद्र तक पहुंचे. मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुब्रत साहू ने कहा कि मतदाताओं ने नदी नाले पहाड़ से आगे निकलकर लोकतंत्र को जीत दिलाई.
सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए थे. पुलिस ड्रोन कैमरे से अंदरूनी इलाकों में नक्सली मूवमेंट और अन्य गतिविधियों पर निगाह रखी थी. विधानसभा उप निर्वाचन चित्रकोट में मतदान केंद्र क्रमांक 14 पटना के पीठासीन अधिकारी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई. उनके स्थान पर रिजर्व पीठासीन अधिकारी को तत्काल तैनात किया गया.