आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर बस्तर में पहली बार कांग्रेसियों की बैठक हुई. इस बैठक में 13 लोगों को नाम प्रत्याशी के लिए सामने आए हैं. सभी नाम पर चर्चा हुई, लेकिन अभी ब्लॉक व बूथ स्तर के कमेटी की बैठक के बाद ही संगठन प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगा. ये बातें मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही है.

चित्रकोट उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन को लेकर 2 घंटे तक बैठक चली. 16 सदस्यों की टीम इस बैठक में शामिल हुई. छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, कवासी लखमा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेता के साथ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह बैठक जगदलपुर के कांग्रेस भवन में आयोजित हुई थी. बैठक के बाद सीएम वापस रायपुर लौट गए और पीएल पुनिया तोकापाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रवाना हो गए.