रायपुर। कांग्रेस ने दावा किया है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव भी कांग्रेस बड़े अंतर से जीत रही है. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 10 महीनों के काम चित्रकोट चुनाव जीत का कारण बनेगा.
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता में बस्तर और बस्तर के लोगों का विकास रहा है. किसानों का कर्जा माफ करने और धान खरीदी 2500 रू. प्रति क्विंटल में करने के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरा जो सबसे बड़ा निर्णय लिया वह था बस्तर के टाटा संयंत्र के किसानों की जमीनों की वापसी का था. पहली बार बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बस्तर के विधायक को बनाया गया ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार फैसले लिये जाये. तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 2,500 से बढ़ाकर 4,000 रू. कर दिया गया. लोहांडीगुड़ा में किसानों की जमीनों को वापस करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के आदिवासियों के भरोसे को जीता है. 4,50,000 से अधिक वन अधिकार पट्टों का पुनरीक्षण काम शुरू किया गया. बस्तर के मक्का उत्पादक किसानों को बेहतर बाजार और मूल्य उपलब्ध कराने कोण्डागांव में मक्का आधारित फूड प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी गयी.
बस्तर में लोकतंत्र की बहाली के लिए सकारात्मक पहल शुरू की गई. बस्तर के युवाओं को शासकीय सेवा के अवसर उपलब्ध कराने बस्तर के लिये अलग कनिष्ठ चयन बोर्ड बनाया जा रहा है. एनएमडीसी की भर्ती परीक्षा बस्तर में करने के आदेश दिये गये. कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में फर्जी मुठभेड़, आदिवासियों के साथ अत्याचार पर रोक लगी है. बस्तर में पहले से बेहतर और शांति का माहौल है. बस्तर के लोगों को फॉरेस्ट एक्ट का लाभ मिल रहा है. किसानों की कर्जमाफी और 2500 रू. धान खरीदी का व्यापक लाभ बस्तर के लोगों को भी मिला. विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित कर कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चित्रकोट में भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है. भाजपा के नेता उपचुनाव लड़ने की औपचारिकता भर निभा रहे. जनता भाजपाईयों से सवाल पूछ रही जो काम सिर्फ 10 महीने में हो सकते है, उन्हें भाजपा की सरकार ने 15 साल में क्यों नहीं किया? चित्रकोट की जनता अपने विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी को जिता कर समूचे छत्तीसगढ़ और बस्तर के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहती है.