चित्रकोट उपचुनाव के दंगल में सियासत गर्म है. कांग्रेस अपनी जमीन को मजबूत करने के इरादे से मैदान में कूद रही है, तो वहीं बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए जोर आजमाइश करती नजर आ रही है. ये उपचुनाव दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए कितना मायने रखता है, यह नामांकन रैली को देखकर समझा जा सकता है. नामाकंन दाखिले के अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस के तमाम आला नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा. रैलियां निकाली गई और एक-दूसरे पर जमकर सियासी बयान दागे गए. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने दंतेवाड़ा उपचुनाव में प्रशासन का नंगा नाच देखा है, इस चुनाव में ये नहीं होने देंगे, तो जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो टूक कहा कि अगर नंगा नाच होता तो डाक मत पत्र के 188 वोट बीजेपी को मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 49 वोट ही मिले.

पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के समर्थन में आमसभा हुई. जिसमें रमन सिंह समेत तमाम नेताओं ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान दंतेवाड़ा सीट कांग्रेस द्वारा उपचुनाव में छीने जाने का दर्द बाहर आया और उन्होंने हार का ठीकरा प्रशासन के सर पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि लच्छूराम कश्यप का आज नामांकन हुआ, इससे पहले रैली निकाली गई, इसमें प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता पहुंचे. चित्रकोट के कार्यकर्ता जोश के साथ नामांकन रैली में शामिल हुए.

दंतेवाड़ा में हम जरूर पीछे रह गए थे. लेकिन चित्रकोट में उसका बदला लेंगे. भारी बहुमत के साथ भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाएंगे. सारे कार्यकर्ताओं का उत्साह और उमंग देखकर लगता है कि इस बार हम जीतेंगे.

पिछली बार (दंतेवाड़ा में) कुछ ऐसी संवेदनशील बूथ थे जहां कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाए थे, वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. ये निश्चित रूप से चिंता का विषय है. और प्रशासन का नगा नाच देखने को मिला. यहां कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है कि इस बार एक-एक बूथ की मजबूती के साथ रक्षा करेंगे. और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाएंगे.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RfbmLof9vPs[/embedyt]

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के नंगा नाच वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने अभी नौ महीना हुआ है. 15 साल तो वहीं थे. और फिर जो डाक मत पत्र है, उसमें  188 भाजपा को और हमको 49 वोट मिला है. यदि प्रशासन का नंगा नाच करते तो फिर कर्मचारी उनको वोट कैसे ज्यादा देते. डाक मत पत्र को कर्मचारी देते हैं. वोट तो उन्हें ज्यादा मिला है, इसलिए ये आरोप यही पर खंडित हो जाता है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rupnxaOdaYs[/embedyt]

 

भूपेश बघेल आज मिशन ग्राउंड में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव में चुनाव लड़ेगा. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव अन्य चुनाव के समान ही बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है. दंतेवाड़ा उपचुनाव के दौरान भाजपा ने ओपी चौधरी को ठेकेदार के रूप में वहां भेजा था. अब देखना यह होगा कि चित्रकोट में भाजपा किसको ठेकेदार के रूप में भेजती है.

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्होंने वर्तमान चित्रकोट प्रत्याशी राजमन बेंजाम और बलराम मौर्य को बुरे समय में संगठन को मजबूत करते हुए देखा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान अति उत्साह में काम नहीं करने की नसीहत भी दी.

कार्यक्रम में मौजूद बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के 20 हजार से अधिक मतों से जीतने का दावा किया है.