मुंबई. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन के लिए मुंबई में क्लब-होपिंग के लिए निकले हैं. एक्टर ने शहर के चार पॉपुलर नाइट क्लबों में अपने फैंस के साथ जिग-जैग चैलेंज किया. शुक्रवार की रात एक्टर ने मुंबई के चार अलग-अलग नाइट क्लबों में जाकर फैन्स के साथ डांस किया.
जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह फैंस के साथ जिगजैग स्टेप करते हुए नजर आ रहे है. फैंस को हूटिंग और डांस करते देखा जा सकता है. उन्होंने पब क्रॉल के बीच अपनी कार से एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- तेरी आंखें भूल भुलैया.
इसे भी पढ़ें – Grand Finale : आज किसी एक के नाम हो जाएगी Lock Upp की ट्रॉफी, जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगी मोटी रकम…
देर रात प्रमोशन और फैंस के साथ बातचीत के बाद, स्टार ने सुबह दुबई के एक फुटबॉल इवेंट में शामिल होने के लिए उड़ान भरी. 20 मई को ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज होने के बाद, कार्तिक ‘शहजादा’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘फ्रेडी’ और साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें – दैवीय गुणों से भरपूर है काली हल्दी, ज्योतिष के अनुसार करें ये उपाय…
बता दें, साल 2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर ‘भूल भुलैया’ में बिद्या बालन, शाइनी आहूजा और अमीषा पटेल जैसे एक्टर्स ने काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. अब इसके सीक्वल में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म 20 मई को थिएटर में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले कार्तिक नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘धमाका’ में कमाल कर चुके हैं. उन्हें इस नए किरदार में देखने का इंतजार हो रहा है.