Kathua Terrorist Attack: आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए 48 घंटे में 3 बड़े आतंकी हमले किए हैं। रियासी (Reasi), कठुआ (Kathua) और डोडा (Doda) में आतंकी हमला कर खौफ पैदा करने की कोशिश की। कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने हमला किया। यहां आतंकियों की फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। वहीं पुलिस ने हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से जो सामान बरामद हुआ है, उसने एक बार फिर आतंक पर पाकिस्तान (Pakistan) का चेहरा बेनकाब कर दिया है।
मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और एक लाख रुपये मिले हैं। आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने 3 मैगजीन, 75 राउंड का एक पॉलिथीन बैग, 3 ग्रेनेड, पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखा चना, चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाई, पेन किलर इंजेक्शन, 1 सिरिंज, A4 बैटरी और 1 हैंडसेट बरामद किया है।
5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार…गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर के बाद अफेयर और फिर 560 किमी दूर जाकर कर दी बड़ा कांड
इधऱ सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। अन्य छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान जारी है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने पाकिस्तान से घुसपैठ की है। दरअसल, जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन में तीन आतंकी हमले हुए हैं।
घटना के बारे में सिलसिलेवार जानकारी
9 जून, शाम 6:15 बजे (रियासी, जम्मू)
मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्कैच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
तारीख: 12 जून, शाम 6-8 बजे के बीच (कठुआ, जम्मू)
पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया। दूसरा आतंकी गांव में छिपा। तलाश जारी। आतंकी हमले में एक जवान भी शहीद।
तारीख: 12 जून, रात 12 से 1 बजे के बीच (डोडा, जम्मू)
आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।
रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम
रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक