रायपुर। ​सेंट्रल इंडिया की अग्रणी ट्रैवल कंपनी चॉइस हॉलीडेज को विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा प्रतिष्ठित “बेस्ट टूर ऑपरेटर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार 27 सितंबर को मायरा कन्वेंशन एंड रिसॉर्ट में आयोजित ‘सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केटप्लेस 2025’ कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया. ​यह सम्मान रितेश मूंदड़ा के नेतृत्व में संचालित चॉइस हॉलीडेज द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन के प्रचार-प्रसार और उत्कृष्ट सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.

​विश्व पर्यटन दिवस 2025 की थीम ‘टूरिज्म एंड सस्टेनेबल ट्रांसफॉर्मेशन’ है. यह थीम पर्यटन क्षेत्र के लिए जिम्मेदार तरीके से विकसित होने की वैश्विक आवश्यकता को रेखांकित करती है. यह थीम संदेश देती है कि टूरिज्म मनोरंजन और आनंद के साथ ही कम्यूनिटी और पर्यावरण के लिए भी सकारात्मक योगदान निहित करे. चॉइस हॉलीडेज ने अपनी टूरिज्म अवेयरनेस के साथ इस थीम का बखूबी पालन किया है.

​पुरस्कार प्राप्त करने पर, चॉइस हॉलीडेज के संचालक रितेश मूंदड़ा ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा: “सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केटप्लेस में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर के रूप में मान्यता प्राप्त करना बड़े ही गर्व की बात है. यह पुरस्कार हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है, जो पर्यटन में आनंद के साथ ही कम्यूनिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है. हम मानते हैं कि छत्तीसगढ़ पर्यटन के लिए अपने प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति के लिए एक बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन है, और हमें इसकी समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में सबसे आगे होने पर गर्व है.”

​इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ ही नीलू शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, रोहित यादव, आईएएस, सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और विवेक आचार्य, आईएफएस, प्रबंध निदेशक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल भी उपस्थित थे.