संदीप, बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव चोलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज हो गया है. ये केस उनकी पत्नी सीमा चंद्राकर की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ.

चोलेश्वर चंद्राकर के साथ उनकी मां और बहनों के खिलाफ भी बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इससे पहले चोलेश्वर पत्नी की ही शिकायत  पर करीब 1 महीने जेल रह आए हैं. ये शिकायत उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में हुई थी. चोलेश्वर की पत्नी सीमा चंद्राकर ने तब आरोप लगाया था कि उनके पति के झूठी जानकारी देकर शादी की थी.

अब चंद्राकर नए आरोपों में फंस गए हैं.