रायपुर। यूनिसेफ ने आज यहां एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए लोकप्रिय फिल्म स्टार, गायक और पद्म पुरस्कार विजेता अनुज शर्मा को प्रतिष्ठित ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ का दर्जा दिया। वह छत्तीसगढ़ के पहले यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट ’हैं।
छत्तीसगढ़ में यूनिसेफ चीफ जॉब ज़कारिया ने यूनिसेफ के प्रतिष्ठित ‘सेलेब्रिटी एडवोकेट्स’ क्लब में अनुज शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। भारत में यूनिसेफ के अन्य प्रसिद्ध अधिवक्ताओं में फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शर्मिला टैगोर और आयुष्मान खुराना शामिल हैं।
समारोह को सम्बोधित करते हुए ज़करिया ने कहा कि लोगो को प्रभावित करने और समाज में बदलाव लाने में मशहूर हस्तियां सक्षम होती है।“यूनिसेफ की अपेक्षा है कि राज्य में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु परिवारों में 10 प्रमुख व्यवहारों को बढ़ावा देने में अनुज शर्मा का सक्रीय समर्थन प्राप्त होगा। COVID महामारी के दौरान, जिस तरह अपील और संदेशों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फ़ैलाने में अनुज शर्मा ने मदद की, यूनिसेफ इसकी सराहना करता है”।
इस अवसर पर अनुज शर्मा ने कहा, “इस सम्मान के लिए मैं यूनिसेफ का धन्यवाद करता हूँ। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हर बच्चा जीवन में एक बेहतर शुरुआत का हकदार है, और किसी भी बच्चे के जीवन पर कुपोषण और रोके जाने योग्य बीमारियों का कुप्रभाव नहीं पढ़ना चाहिए। मैं छत्तीसगढ़ में कुपोषण, एनीमिया, बाल मृत्यु, बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी प्रयासों में अपना समर्थन दूंगा। मैं राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं।
अनुज शर्मा ने ब्लू ब्रिगेड के सदस्यों से बातचीत की और उनकी आकांक्षाओं और विचारों को सुना। युवा स्वयंसेवकों ने उन्हें गांवों और मलिन बस्तियों में बच्चों की शिक्षा, टीकाकरण और पोषण सुनिश्चित करने के अपने अनुभवों और प्रयासों के बारे में बताया। यूनिसेफ और NSS की एक अभिनव पहल है ‘ब्लू ब्रिगेड’, जिसके तहत 50,000 से अधिक युवा स्वयंसेवक छत्तीसगढ़ में बच्चों से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहें हैं।
यूनिसेफ के कम्युनिकेशन ऑफिसर सैम सुधीर बंदी ने कहा, “युवाओं के आइकॉन, अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ में युवाओं और किशोरों की आवाज़ को बुलंद करने में अहम भूमिका अदा करेंगे”।
अनुज शर्मा को छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग का सुपरस्टार माना जाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में 20 साल पूरे किए हैं। अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, झारखंडी, बुंदेलखंडी, गुजराती और भोजपुरी भाषाओं में 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।