हर सीज़न में हमें मौसम के अनुकूल फुटवियर पहनना चाहिए, ताकि पैरों के लिए आरामदायक हो सके। खासतौर पर अगर आप लंबे समय तक अपने पैरों में फुटवियर पहनकर रखते हैं, तो सीजन के हिसाब से ही अपने लिए फुटवियर चुनें। मुख्य रूप से मानसून के सीजन में चारों ओर पानी और कीचड़ में फिसलने से बचने के लिए आपको फुटवियर्स खरीदने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप इस दौरान शर्मिंदगी से बच सकें। साथ ही इस सीजन में फुटवियर जल्दी खराब हो सकते हैं, ऐसे में आपको वाटरप्रूफ फुटवियर खरीदने की जरूरत होती है, ताकि आपके जेब ढीली न पड़े। आइए जानते हैं मानसून के लिए किस तरह के फुटवियर बेस्ट होते हैं।
खरीदें रबड़ की सोल वाले फुटवियर
मानसून में अगर आप कीचड़ और पानी में फिसलने से बचना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि रबड़ के सोल वाले सैंडल या डेली फुटवियर खरीदें। इस तरह के फुटवियर से संतुलन बनाने में आसानी होती है। साथ ही मानसून में इस तरह के फुटवियर खराब नहीं होते हैं। दरअसल, रबड़ के सोल वाली फुटवियर की पकड़ काफी अच्छी होती है, जिसे पहनने से गिरने का डर नहीं होता है।
फ्लिप फ्लॉप फुटवियर हैं बेस्ट
इस सीजन में बच्चों के लिए रबड़ और प्लास्टिक की बनी फ्लिप फ्लॉप वाली फुटवियर काफी अच्छी होती है। इस तरह के फुटवियर को पहनकर पानी में चलना आसान हो जाता है। साथ ही आप बारिश में घर से कहीं भी बेफिक्र होकर घूम सकते हैं। साथ ही पैरों में हवा भी अच्छे से पास होती है। बच्चों के अलावा मार्केट में बड़ों के लिए भी इस तरह के फुटवियर उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी साइज के हिसाब से खरीद सकते हैं।
पहने रबड़ वाले जूते
बारिश में आपको मार्केट में रबड़ वाले जूते बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं, जिसे खासतौर पर मानसून के लिए डिजाइन किया जाता है। इस तरह के जूते मानसून में काफी लंबे समय तक चल सकते हैं, साथ ही इसके खराब होने का डर भी नहीं रहता है। अच्छी बात यह है कि इस तरह के जूते पैरों में बहुत ही आरामदायक होते हैं।
मानसून में फुटवियर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
1-बारिश के सीजन में हील्स वाले फुटवियर्स पहनने से बचें। इस तरह के फुटवियर पहनने से कीचड़ में फिसलने की संभावना काफी ज्यादा होती है। साथ ही आपको गंभीर चोट भी लग सकती है, ऐसे में हाई हील्स पहनने से बचें।
2-बारिश में अक्सर लोगों के जूते गीले हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में कुछ लोग बार-बार गीले जूते ही पहन लेते हैं। इस तरह के जूते पहनने से पैरों में फंगल इन्फेक्शन की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा जूतों को अच्छे से सूखाकर पहनें।
3-कोशिश करें बारिश के सीजन में पैरों में मोजे न पहनें, मोजे में पसीना अटकने की संभावना रहती है। ऐसे में फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक