विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा में आज मंगलवार को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात विकलांग युवक का सर कटा हुआ शव बरामद हुआ है. परमिनियां हाल्ट के पास सर कटा शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया वहीं शव की शिनाख्त करने में जुट गई.

ट्रेन की चपेट में से युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार विकलांग युवक की उम्र तकरीबन 22 साल बताई जा रही है. आज युवक जिले के सोनवर्षा कचहरी थानां क्षेत्र स्थित परमिनियां हॉल्ट स्टेशन गया था, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सिर अलग और धड़ अलग हो गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

इस घटना को लेकर स्थानीय लोग सोनवर्सा कचहरी थानां को फोन से सूचना दिया. सूचना मिलते हो सोनवर्षा कचहरी थानां की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई. ग्रामीणों की माने तो इस हॉल्ट स्टेशन पर अभी तक 6 व्यक्ति की मौत हो चुकी है।यह सोसाइट प्लेस हो चुका है.

शव की नहीं हो पाई पहचान

वहीं, चौकीदार की माने तो फोन से सूचना मिली थी कि एक युवक परमिनियां हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गया है, जिसका सर अलग है और धड़ अलग है. उसके बाद थानाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. शव अज्ञात है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- ‘क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की कोशिश’, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान