मुंबई. मशहूर वेटरन कोरियोग्राफर Shiva Shankar का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे. उनका इलाज हैदराबाद के आईजी अस्पताल में चल रहा था. कोरोना काल में लोगों का मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने शिवा शंकर की मदद भी की थी. लेकिन फिर भी Shiva Shankar को बचाया नहीं जा सका. शिवा शंकरके निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है.

बता दें कि शिवा शंकर और उनके बड़े बेटे दोनों ही कुछ दिन पहले कोरोना वायरस के शिकार हुए थे. Shiva Shankar की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. Shiva के निधन पर फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने दुख जाहिर किया है.

इसे भी पढ़ें – The Kapil Sharma Show में पहुंचे सलमान खान; देखें Limitless Fun With Salman Bhai Uncensored 

राजामौली ने जताया शोक

एसएस राजामौली ने ट्वीट करके Shiva के निधन की जानकारी दी है और दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया- ये जानकर बहुत दुख हुआ कि कोरियोग्राफर Shiva Shankar मास्टर गुरु का निधन हो गया है. उनके साथ मगधीरा में काम करना यादगार अनुभव था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार को संवेदनाएं.

सोनू सूद ने जताया दुख

लोगों का मसीहा सोनू सूद ने Shiva Shankar के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है. हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था. आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी. इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे. सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर.’

बता दें कि Shiva Shankar ने चार दशकों तक टॉलीवुड इंडस्ट्री के आइकॉनिक गानों को कोरियोग्राफ किया है. साल 1970 में शिवा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय उन्होंने चिरंजीवी, विजयकांत और सारतकुमार के साथ काम किया था.

इसे भी पढ़ें – सलमान खान ने फैंस से किया अपील, कहा- दूध बर्बाद ना करें … 

जीता था नेशनल अवॉर्ड

साल 2011 में Shiva Shankar को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजमौली की फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए मिला था. डांसिंग के साथ-साथ शिवा शंकर ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग भी की थी.