Chris Gayle made serious allegations against PBKS: वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) को लेकर खुलासा किया कि उनके साथ फ्रेंचाइजी में अनुचित व्यवहार हुआ। आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके गेल ने अपनी आखिरी टीम PBKS को लेकर कहा कि उन्हें सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद बच्चे जैसा ट्रीट किया गया।
बता दें कि क्रिस गेल ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बताया, “मेरा PBKS में समय पहले ही खत्म हो गया। मुझे सच में ऐसा लगा कि मेरी बेइज्जती की गई। मैंने लीग और फ्रैंचाइजी के लिए काफी योगदान दिया, फिर भी मेरे साथ उचित व्यवहार नहीं हुआ।”
उन्होंने आगे कहा कि इस कारण उन्होंने टीम छोड़ने का फैसला किया। “मैं अनिल कुंबले से बात करते हुए रो पड़ा। मैं टीम और फ्रैंचाइजी के तरीके से बहुत निराश था। कप्तान केएल राहुल ने मुझसे कहा कि तुम अगला मैच खेलोगे, लेकिन मैंने बस उन्हें शुभकामनाएं दीं और अपना बैग पैक कर टीम छोड़ दी।”
क्रिस गेल ने 2021 में आखिरी बार खेला था IPL
क्रिस गेल ने 2021 में आखिरी बार आईपीएल खेला था। उस सीजन में कोरोना के कारण बायो-बबल में लगातार रहने की मुश्किलें उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रही थीं। उन्होंने 10 मैचों में 193 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 था। UAE लेग में उन्होंने केवल दो मैच खेले और 15 रन ही बना पाए।
शानदार रहा गेल का IPL करियर
हालांकि, गेल का कुल IPL करियर शानदार रहा। उन्होंने 142 मैचों में 39.72 की औसत और 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4,965 रन बनाए। उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक हैं, साथ ही 357 छक्के भी शामिल हैं। PBKS की ओर से उन्होंने 41 मैचों में 1,339 रन बनाए, औसत 36.19 और स्ट्राइक रेट 143.21 रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H