स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस की वजह से जब से आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाला गया है तभी से उसे लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं, ये बात लगातार जोर पकड़ रही है कि बीसीसीआई आईपीएल सिंतबर-अक्बूटर के बीच करा सकता है, जिसके बाद अभी हाल ही में एशिया कप को लेकर पीसीबी का बयान आया था।
और अब सीपीएल के सीईओ पीट रसेल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कैरेबियाई प्रीमियर टी-20 लीग अपने तय समय के अनुसार सितंबर में ही होगी, बीसीसीआई आईपीएल के लिए कोई अलग विंडो तलाश कर लेगा।
गौर करने वाली बात है कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग 19 अगस्त से 26 सितंबर के बीच होना है, पीट रसेल ने कहा है कि हम उससे टकराव नहीं चाहते हैं मुझे पता है कि बीसीसीआई पॉवरफुल है, लेकिन दूसरी लीग और खिलाड़ियों पर भी वो गौर करेगा।
मुझे लगता है कि आईपीएल सारे कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपने टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहेगा, ऐसे में सीपीएल से टकराव का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि उनके अधिकांश स्टार हमारे साथ खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करना चाहेंगे। वो अपनी विंडो तलाश लेंगे।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में कोरोना वायरस के उतने मामले नहीं आए हैं।