स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 से पहले क्रिस गेल का तूफान देखऩे को मिला है, क्रिस गेल ने टी-10 लीग में महज 22 गेंद में ही 84 रन उड़ा दिए हैं जिसके बाद से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल क्रिस गेल इन दिनों अबू धाबी में चल रहे टी-10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंनें मराठा अरेबियंस के खिलाफ ऐसी पारी खेल दी, जिसके आगे मराठा अरेबियंस कहीं नहीं टिक सका और महज 5.3 ओवर में ही क्रिस गेल ने अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस मैच में क्रिस गेल ने 22 गेंद में ही नाबाद 84 रन ठोक दिए, अपनी इस पारी में क्रिस गेल ने 9 छक्के और 6 चौके लगाए, गेल ने इस दौरान 12 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया, क्रिस गेल ने ये दूसरी पार किया है जब वो टी-20 क्रिकेट में महज 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा है, इससे पहले बिग बैश लीग में 12 गेंद में 50 रन गेल जड़ चुके हैं।
क्रिस गेल की ये पारी आईपीएल के नए सीजन से ठीक पहले आई है जिससे साफ है कि क्रिस गेल का बल्ला अभी भी खामोश नहीं है, वो अभी भी अपने पुराने लय में ही रन उगल रहा है, और उनका ये फॉर्म इस बार आईपीएल में भी धूम मचा सकता है।