सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। गिरजाघरों में क्रिसमस की तैयारियां अंतिम चरण पर है। कोरोना के मद्देनजर इस दफा चार राजधानी के चर्चों में चार बार प्रार्थना की जाएगी। पूर्व में सिर्फ एक ही बार प्रार्थना की जाती थी। चर्च में भीड़ ना हो इसलिए चार बार प्रार्थना की व्यवस्था की गई है।
गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को मसीही समाज के आराध्य यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दो प्रमुख चर्चों के अलावा डंगनिया के सेंट मैथ्यूज चर्च, टाटीबंध, कांपा, देवपुरी समेत 36 से अधिक चर्चों में क्रिसमस पर आराधना की जाएगी।
क्रिसमस को लेकर फादर जॉन पुन्नौरे ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से बहुत सारी चीजें बदली है। क्रिसमस के अवसर पर हम सिर्फ एक बार ही अराधना करते थे लेकिन भीड़ ना हो इसलिए 4 बार अराधना की जाएगी। लोगों को वार्ड के अनुसार इकट्ठा किया जा रहा है क्योंकि एक समय में एक ही जगह पर 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। चर्च में लोगों की बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के साथ की गई है। हमारी अध्यात्मिक तैयारियां पूरी है लेकिन भौतिक तैयारियां ज्यादा नहीं हुई है। सेनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था यहां पर है। जो भी व्यक्ति चर्च पर आएगा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की जाएगी, साथ ही सभी का नाम नंबर और तापमान रजिस्टर में नोट किया जाएगा।