रायपुर। दिसंबर का महीना छुटि्टयों का महीना माना जाता है. इस महीने क्रिसमस को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा उत्साह देख जाता है. ईसाई धर्म में इसका खास महत्व है इसलिए लोग क्रिसमस को बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. वैसे तो क्रिसमस पूरी दुनिया में मनाया जाता है, लेकिन देश में कुछ खास जगह ऐसी भी है जहां क्रिसमस का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया जाता है. क्रिसमस के मौके पर यहां का नजारा विदेशों से कम नहीं लगता. सैर सपाटे के लिहाज से कई बेस्ट स्पॉट है जहां इन दिनों क्रिसमस और नए साल के लिए बेहतर तरीके से सजाया गया है. तो आइए ऐसे ही कुछ प्लेसेस के बारे में हम आपको बताते हैं.

गोवा

क्रिसमस वह वक्त होता है जब गोवा दुल्हन की तरह सज जाता है. गोवा घूमने का सबसे बेस्ट टाइम क्रिसमस है. क्रिसमस के आने से पहले ही गोवा में भीड़ जुटना शुरू हो जाती है. क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा से बेहतर जगह नहीं हो सकती है. गोवा में क्रिसमस की सब से ज्यादा धूम अगर देखने को मिलती है तो वो है गोवा के पणजी में. देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ पणजी के समुद्र तट पर जुट जाती है. पब, चर्च और बीच पर सांता क्लॉज की टोपी पहने सभी धर्म के लोग अंग्रेजी प्रार्थनाओं और गानों की धुन पर थिरकते हुए नजर आते हैं. चारों तरफ चर्च से केक की सुगंध आती रहती है. गोवा में इस उत्सव की धूम देखते ही बनती है.

गोवा के प्रसिद्ध चर्च  बेसिलिका ऑफ बॉम जीजस, सेंट एंटोनी चर्च, सेंट एंड्रू चर्च, नवेलिन आदि चर्च है. जो आपके क्रिसमस  को यादगार बनाने के लिए काफी है.

केरल

क्रिसमस में केरल जाना आपको एक अलग ही अनुभव देगा. यहा की प्राक्रतिक सुदंरता देखते ही बनती है. ठण्ड के समय तो ये और भी खुबसूरत हो जाता है. यहा के लोग जाति-धर्म का भेदभाव भुलाकर लोग क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूम – धाम से मनाते है. इसी राज्य से ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार सर्वप्रथम भारत में ईसा मसीह के शिष्य सेंट थॉमस ने किया था. इसीलिए केरल में क्रिसमस के समय हर गली और सड़को को रंग – बिरंगी लाईटो से सजाया जाता है.

केरल के बाजारों में क्रिसमस की रौनक छाई रहती है. केरल के प्रमुख चर्चो में सेंट जॉर्ज चर्च, होली फेमिली चर्च, सेंट फ्रांसिस चर्च, सेंट क्रूज बेसिलिका चर्च, सेंट जॉर्ज कैथेड्रल, पारुमाला आदि  चर्च  प्रमुख है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में भी क्रिसमस की धूम रहती है. मदर टेरेसा द्वारा इसी जगह में सेवा  और ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार के चलते यहा ईसाई समाज की अच्छी-खासी जनसंख्या हो चली है. जिसके चलते यहा काफी धूम – धाम घरो और चौराहो को सजाया जाता है. जो अपमे आप में देखने लायक होता है. यहा के सेंट पॉल कैथेड्रल, सेंट जॉन, चर्चों में हिंदू और ईसाई समाज मिलकर क्रिसमस  त्योहार को बड़े जोशो खरोश से मनाते है. पश्चिम बंगाल और असम में बहुत सारे चर्च हैं, जहां क्रिसमस के दिन उनकी सजावट देखते ही बनती है.

शिमला

पहाड़ों के प्राकृतिक नजारों के बीच आप क्रिसमस डे मना सकते हैं. क्रिसमस में बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को माना जाता है.

क्रिसमस पर यहां काफी धूम रहती है. दिसंबर में पहाड़ों पर बर्फबारी भी होती है. ऐसे में आपके क्रिसमस डे का मजा स्नोफॉल से दुगुना हो जाएगा.

पुडुचेरी

क्रिसमस के दौरान  पुडुचेरी की खुबसूरती देखते ही बनती है. यहा के खूबसूरत बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक अच्छी जगह है. यहा पर  क्रिसमस सेलिब्रेशन बड़े ही शांती से मनाया जाता है. यहा पर क्रिसमस के समय चर्चों की सजावट देखते ही बनती है. शांति और सेलिब्रेशन बेस्ट कॉम्बिनेशन है पुडुचेरी.

मुंबई

मुंबई में क्रिसमस बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. यहा हर जगह आपको क्रिसमस की सजावट देखने को मिलेगी. यहां की यहां बेकरी में आपको तरह-तरह के क्रिसमस स्पेशल पेस्ट्री-केक, मफिन आदि मिल जाएगें. बेकरी ही नहीं क्रिसमस पर मुबंई की शॉपिंग भी काफी खास होती है. यहां के चर्चों  में भी इस दिन के लिए खास तरह की सजावट की जाती है. घर-घर में सुंदर से क्रिसमस ट्री सजे दिखाई देते है.

इसी तरह देश के कई शहरों में क्रिसमस के दिन शॉपिंग मॉल और सड़कें सजी-धजी रहती हैं. ईसाई समाज के लोग सांता क्लॉज की टोपी और मुकुट पहन कर सड़कों पर घूमते नजर आते है. लोग  एक-दूसरे को केक और मिठाइयाँ बाँटते हैं. और चर्चो में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है.