बीते दिन क्रिसमस की धूम चारों तरफ नजर आई. घरों में सजावट से लेकर सेंटा तक के आने का इंतजार हर किसी में था. ऐसा ही कुछ नजर बॉलीवुड के सितारों के घरों में भी देखने को मिला सभी ने अपने सोशल मीडिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीर डाली है, जो फैंस के लिए बेहद एंटरटेनिंग साबित हो रही है.

आनन्य पांडे ने शानदार क्रिसमस सेलिब्रेशन किया. एक्ट्रेस वैसे तो हमेशा ही बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने एक ऑफ शोल्डर वन पीस पहना था जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. आन्या ने व्हाइट कलर की फ्लोर प्रिंट वन पीस पहनी थी. उन्होंने बेहद खास तरीके से इस दिन को यादगार बनाया. इसी तरह करीना कपूर की अपने बच्चों के साथ इस दिन को एंजॉय करते हुए नजर आईं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

जान्हवी कपूर ने क्रिसमस ट्री के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वह शांत बैठी हुई है. जान्हवी का यह लुक फैंस को काफी पसंद आया है. उनके बाजू में आप देख सकते हैं बड़ी सी क्रिसमस ट्री है. जान्हवी ने इस खास दिन ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है जो उन्हें और भी खूबसूरत बना दिया है. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

इसके अलावा सेलिब्रिटीज के लिए लकी साबित होने वाले ओरी भी क्रिसमस डे सेलिब्रेट करते हुए नजर आए. ओरी एक रेस्टोरेंट में जाने के लिए निकले थे यहां पर गाड़ी से निकलते ही उनके हाथ में सेंटर कप नजर आई, उसे देखकर यह समझ आया कि वह भी क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए निकले है.