रोहित कश्यप, मुंगेली. देश-दुनिया में उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद लोग एक-दूसर को सुबह से ही बधाई देते हुए त्योहार मना रहे हैं, इस खुशी के मौके पर मनीपाल ग्रुप के स्टॉफ ने मुंगेली जिला के पेंड्रीडीह में ईसाई बस्ती में स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया.

मनीपाल ग्रुप के बिलासपुर व मुंगेली स्टाफ ने वृद्धों के साथ पर्व को मनाया, साथ ही आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों के लिए गद्दे, तकिए जैसे अन्य सामान भी बांटे. इस दौरान स्टॉफ के सदस्यों ने निराश्रित वृद्धजनों का हालचाल जानते हुए घण्टों समय व्यतीत किया. अपनों से ठुकराए वृद्धजनों को जब अंजान लोगों से ऐसा स्नेह मिला तो उनकी आंखे भर आई.

अनोखे अंदाज में क्रिसमस को सेलिब्रेट कर रहे स्टाफ हेड सुखविंदर सिंग ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा कि भगवान ने हमें इस लायक बनाया है कि हम दूसरों की मदद कर सके. इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि वृद्धों की सेवा ही मां-बाप की सेवा तो है ही, बल्कि यही इस जीवन की सच्ची सेवा है इसलिए इस तरह के मदद करने अन्य लोगों को भी सामने आने चाहिए.

स्टॉफ के अन्य सीनियर सदस्य रवि वर्मा ने भी ऐसे कार्य को पुनीत सेवा बताते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है जो हमें इस तरह की सेवा करने का मौका मिला है. वृद्धाश्रम के संचालक सदस्य छवि साहू ने लोगों से मिल रहे सहयोग को सराहनीय बताते हुए अन्य लोगों से भी मदद करने की अपील की है, ताकि इस आश्रम का संचालन सुचारु रुप से चलता रहे.