नई दिल्ली। दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। त्यौहार को लेकर हर जगह उत्साह का माहौल है।
यूरोप में कोरोना तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर क्रिसमस के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सभी तरह के समारोहों को निरस्त कर दिया गया है। बेथलहम में भी क्रिसमस की रौनक फीकी नजर आ रही है। हर साल यहां हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक क्रिसमस मनाने आते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह इजराइल ने अपने एयरपोर्ट बंद कर दिये हैं जिसकी वजह से हजारों विदेशी पर्यटक बेथलहम नहीं पहुंच सके।
इधर कोरोना गाइड लाइन के बीच इटली में पोप फ्रांसिस वेटिकन में प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। यहां लोगों की मौजूदगी पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद यहां लॉकडाउन के साथ ही कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।