कुंदन कुमार/पटना। मकर संक्रांति के मौके पर बिहार में आयोजित चूड़ा-दही भोज के बहाने सियासत भी पूरी तरह गर्म नजर आई। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्याम रजक ने रत्नेश सदा के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज में आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया। श्याम रजक ने कहा कि आरसीपी सिंह बड़े नेता हैं और यदि वे जदयू में लौटते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग बिहार के विकास की सोच रखते हैं, उन्हें एकजुट होकर साथ आना चाहिए।
तेजप्रताप के भोज में पहुंचे लालू
मकर संक्रांति पर तेजप्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल हुए। लालू यादव ने साफ कहा कि वे तेजप्रताप से नाराज नहीं हैं और परिवार हमेशा साथ रहेगा। तेजप्रताप के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटे को हमेशा उनका आशीर्वाद मिलेगा।
राज्यपाल से लेकर सीएम तक दिखी सियासी मौजूदगी
तेजप्रताप के भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, प्रभुनाथ यादव और चेतन आनंद भी पहुंचे, जबकि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी अभी तक शामिल नहीं हुए।
वहीं रत्नेश सदा के आवास पर आयोजित भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। रत्नेश सदा ने कहा कि टिकट को लेकर भ्रम की स्थिति थी, लेकिन नीतीश कुमार ने बुलाकर उन्हें टिकट दिया। उधर बीजेपी कार्यालय में भी दही-चूड़ा भोज में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


