जर्मनी के हैमबर्ग में एक चर्च में फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई है. जर्मनी के समय के मुताबिक रात सवा नौ बजे के करीब हमलावर ने एक चर्च में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग की चपेट में करीब 30 लोग आए हैं. सात लोगों की मौत हुई है और 24 घायल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ग्रोस बोर्स्टेल इलाके के एक चर्च के येहोवा विटनेस किंगडम हॉल में हुई है. हालांकि, पुलिस ने अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
पुलिस के मुताबिक, हमलावर के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नही मिल पाई है. ना ही यह पता चल पाया है कि उसने घटना को अंजाम क्यों दिया. हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट किया- इस फायरिंग में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हम बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ साइट पर हैं. हमलावर करीब 10 मिनट तक गोलीबारी करता रहा.
खंगाले जा रहे CCTV
CCTV खंगाले जा रहे हैं. चर्च के आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस के मुताबिक, कई लोगों के शरीर पर गोलियां लगी हैं. पुलिस ने कहा- जिनकी मौत हुई है, उनके शरीर पर गोलियों के घाव हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक