सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर में आज यानी रविवार से चर्च खुल गए हैं. फादर अजय मसीह ने बताया कि राज्य सरकार के गाइड लाइन के बाद भी गिरजाघरों में ऑनलाइन आराधना का सिलसिला जारी था, लेकिन आज से चर्च खोले गए है. प्रवेश द्वार में सेनिटाइजर टनल लगाया गया है. जिस माध्यम से लोग प्रवेश कर रहे है. लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, सभी के डिटेल्स, शरीर का तापमान का जिक्र एक रजिस्टर में लिखा जा रहा है.

इसके साथ ही भीड़ ना बढ़े इसकी भी व्यवस्था की गई है. इसके लिए दिन में 4 बार प्रार्थना का फैसला लिया गया है. जिन परिवारों को आमंत्रित किया गया है, केवल वही प्रवेश कर सकेंगे. अन्य किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यहां प्रार्थना के बाद रोटी और पानी देने की व्यवस्था भी की गई है.

बता दें कि इससे पहले मसीही समाज के सभी डिनामनेशन और पादरियों के संगठनों ने बैठक कर चर्च में ऑनलाइन आराधना करने का फैसला लिया था. अब सरकार के नियमानुसार प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग दरवाजे, प्रवेश के पूर्व सैनिटाइजर, हाथ धोने और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और बुखार, सर्दी-खांसी या अन्य बीमारी वाले लोगों के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.